1-7 January Daily Current Affairs : – आज के इस पोस्ट में 1 से 7 जनवरी 2024 के, Weekly Current Affairs के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में क्विज के माध्यम से प्रतिदिन प्रकाशित किया जाता है। जो सरकारी नौकरियों – UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे ही प्रतिदिन करेंट अफेयर्स पाने के लिए हमारे इस साइट से जुड़े रहें।
इन्हे भी पढ़े :–
- Kanya Utthan Yojana 2024 : कन्या उत्थान योजना योग्यता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, और कैसे करें आवेदन संपूर्ण जानकारी
- कन्या उत्थान योजना से सभी ग्रेजुएशन पास लड़िकियों को मिलेंगे 50 हजार देखे जानकारी
- Free Laptop Yojana 2024: फ्री लैपटॉप योजना योग्यता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया, और कैसे करें आवेदन संपूर्ण जानकारी
- Kanya Utthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए करे आवेदन और पाए 50,000₹ तक धनराशि
- बिहार का नम्बर वन योजना वेबसाइट BIHAR ADDA हैं जिस पर आपको डेली योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी इस वेबसाइट पर शेयर की जाएगी एक बार इसे जरूर विजिट करें
1-7 January Weekly Current Affairs
Results
#1. हाल ही में 'विश्व ब्रेल दिवस' कब मनाया गया है ?
#2. उल्फा गुट और किस राज्य सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है?
#3. कौन पृथ्वी के करीब करीब आने आने वाले वाले क्षुद्रग्रह क्षुद्रग्रह 'एपोफिस' एपोफिस का का अध्ययन करेगा ?
#4. किसने विकलांग व्यक्तियों के लिए सीआरसी सांबा-जम्मू का उद्घाटन किया है ?
#5. केंद्र सरकार ने 'सुकन्या समृद्धि योजना' में ब्याजदर को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?
#6. किस देश ने सैटेलाइट इंटरनेट प्रौद्योगिकियों के लिए एक प्रायोगिक सैटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ?
#7. किसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
#8. किसे 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है ?
#9. फरवरी 2024 में कौनसा देश अपना दूसरा एच-3 रॉकेट लॉन्च करेगा?
#10. किस देश की क्वीन माग्रेट II ने पद छोड़ने की घोषणा की है?
#11. हाल ही में किसे 'महाराष्ट्र पुलिस का नया DGP' नियुक्त किया गया है ?
#12. हाल ही में हाल ही में किसे कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?
#13. किस राज्य के हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है?
#14. हाल ही में किसे एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
#15. भारत और किस देश के बीच डेजर्ट साइक्लोन 2024 सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है ?
#16. हाल ही में किसने 2024 BRICS की अध्यक्षता संभाली है ?
#17. भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
#18. किस राज्य ने एकसाथ 108 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया है ?
#19. पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा बना है ?
#20. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश कैंसर से हुयी मौतों के मामले में एशिया में दूसरे स्थान पर रहा है ?
निष्कर्ष
इस वेबसाइट के माध्यम से 1-7 January Weekly Current Affairs के क्विज एवं प्रश्न उत्तर, — विदेश और भारत सरकार की नितियां, केंद्र व राज्य सरकार की योजना, खेल गतिविधियाँ, पुरूस्कार, दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम परिक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। तो चलिए 1-7 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न की ओर बढ़ते है। और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Telegram Group जरूर ज्वाइन करें।
Join Telegram Channel for Update
Great