SSC GD Exam Paper 2024: GK GS Questions Answers in Hindi एसएससी परीक्षा पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

Written by Akash Yadav

Updated on:

SSC GD Exam Paper 2024 : आप सभी विद्यार्थियो के लिए हम SSC GD का मॉक टेस्ट को हिंदी में लेकर आए है जिससे आपकी एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है। SSC GD को लेकर बिहार सरकार ने बहुत सारे पदो पर भर्ती निकली है अगर आप इस एग्जाम की तैयारी मेहनत से और नौकरी लेने के लक्ष्य से कर रहे होंगे तो आपको इस Practise set की जरूरत है जिसे आप इस वेबसाइट पर आकर अपना Mock Test दे सकेंगे। और अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Read this also

SSC GD Exam Paper 2024

Results

#1. 1930 और 1931 में बरही काँग्रेस ने सफलतापूर्वक अंग्रेजी हुकूमत का किस जिले में नाकाम कर दिया था ?

#2. जनसंख्या की दृष्टि से चीन का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ?

#3. रासायनिक सूत्र में धातु आयन तथा अधातु आयन का स्थान क्या होता है ?

#4. कौन-सी गैस के कारण चूने का पानी सफेद हो जाता है ?

#5. डॉ. बी. आर.अम्बेडकर के अनुसार भारतीय संविधान के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होगा ?

#6. भारतीय संविधान के कौन-से भाग में चुनावों के बारे में दिया हुआ है ?

#7. तंत्रिका कोशिका के निम्नलिखित में से किस भाग में सूचना रासायनिक रूप में संवहित होती है ?

#8. पादपों में वाष्पोत्सर्जन निम्नलिखित में से किसमें सहायता करता है ?

#9. साउथ एशिएन कोलिशन ऑन चाइल्ड सब्चूड रिपोर्ट के अनुसार भारत में बन्धुआ बच्चों की संख्या कितनी है ?

#10. ‘शाहतश’ विश्व का सबसे सुन्दर, गर्म और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है ?

#11. एक सामान्य शुल्क होता है- सेल में विद्युत अपघट्य होता है-

#12. डायनेमो-

#13. यदि कोई इंजन 3 सेकंड में 120J कार्य करता है तो इंजन की शक्ति की गणना (W में) करें।

#14. मात्रात्मक रूप से किसी वस्तु का जड़त्व से मापा जाता है।

#15. वायु के वेग की माप करने वाले उपकरण को कहते हैं।

#16. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के लिए है ?

#17. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में,सिलाई और जिल्दबंदी के लिए एक ओर छोड़ी गई जगह होती है।

#18. डेबिट ( debit ) और क्रेडिट ( credit) की दृश्य और अदृश्य मदें,……….. हिस्सा हैं।

#19. भारत-चीन और बाद में भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण कौन-सी पंचवर्षीय योजना विफल रही थी ?

#20. पाल वंश के पहले शासक कौन थे ?

#21. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था ?

#22. पृथ्वी एक घंटे में कितना देशान्तर घूम लेती है ?

#23. किस भारतीय राज्य की सीमा सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है ?

#24. निम्नलिखित में कौन ओडिसी की नृत्यांगना नहीं है ?

#25. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

Finish

निष्कर्ष

आज के इस नए आर्टिकल्स में हम आपको SSC GD के लिए GK GS से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है। हमे आशा है की यह प्रश्न आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस पोस्ट में हम बिहार सचिवालय इंटर लेवल प्रैक्टिस सेट परीक्षा देने से आपका आत्मविश्वास और परीक्षा पैटर्न के साथ अधिक परिचित हो गया है। तो यह पोस्ट अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Telegram Group जरूर ज्वॉइन करें।

Join Telegram Channel for Update

Leave a comment